माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मौत (Death) के बाद से उनकी पत्नी अफसा अंसारी (Afsa Ansari) फरार चल रही है। उनके खिलाफ बुधवार (16 अप्रैल) को न्यायालय (Court) ने गैर जमानती वारंट जारी (Non-Bailable Warrant Issued) किया है।
पुलिस के अनुसार, विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सार्वजनिक भूमि पर कब्जे के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। कंपनी के मुख्य संचालिका मुख्तार अंसारी की पत्नी व उनके पार्टनरों ने सार्वजनिक भूमि पर फर्जी दस्तावेज लगाकर एफसीआई को गोदाम के नाम पर किराए पर जमीन आवंटित किया था।
यह भी पढ़ें – DLF Land Deal Scam: रॉबर्ट वाड्रा से कई घंटे पूछताछ, कल फिर होगी पूछताछ
धाराओं व एंटी भू-माफिया के तहत मामला दर्ज
जिलाधिकारी की जांच में पाया गया कि सार्वजनिक जमीन पर कब्जा किया गया था और करोड़ों रुपये का किराया सालाना वसूला जा रहा था। जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद थाना दक्षिण टोला में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी सहित विकास कंस्ट्रक्शन में सम्मिलित सभी पार्टनरों के खिलाफ गंभीर धाराओं व एंटी भू-माफिया में मुकदमा दर्ज किया गया। उसी मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया गया है। उक्त मुकदमे के संदर्भ में न्यायालय द्वारा अभियुक्त को कई बार सुनवाई के पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन पिछले कई वर्षों में कभी भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुई। विगत वर्ष न्यायालय ने 82/83 की कार्रवाई भी की थी उसके बाद आज गैर जमानती वारंट जारी किया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community