Maha Kumbh 2025: मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर हो कडी कार्रवाई ! हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

महाकुंभ की भूमि वक्फ बोर्ड की, यह दावा सनातनी हिन्दुओं की आस्था पर जानबूझकर आघात करने का प्रयास !

68

Maha Kumbh 2025: जब अरब में ‘वक्फ’ (Waqf) की कल्पना का जन्म भी नहीं हुआ था, उसके लाखों वर्ष पहले से कुंभमेले का आयोजन गंगा, यमुना एवं सरस्वती जी के पवित्र त्रिवेणी संगम (Holy Triveni Sangam) पर हो रहा है।

जहां कुंभ बसता हैे, वह गंगा जी का क्षेत्र है। जो गंगा जी की प्राकृतिक भूमि है, वह वक्फ की कैसे हो सकती है ?

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Polls: अब तक किया भगवान का अपमान, चुनाव के समय याद आए हनुमान !

54 बीघा भूमि पर वक्फ का दावा
मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ मेला स्थल पर स्थित 54 बीघा भूमि पर वक्फ का दावा किया है। यह अत्यंत निंदनीय है, हिन्दू जनजागृति समिति इसका कडा विरोध करती है। यह दावा न केवल निराधार है, अपितु कुंभ मेला के पवित्र वातावरण को बिगाड़ने और सनातन धर्म के अनुयायियों की आस्था पर आघात करने का एक सुनियोजित प्रयास है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे जी ने पत्रकार वार्ता में किया। इस समय सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन राजहंस तथा समिति के कुंभ अभियान समन्वयक आनंद जाखोटिया उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Sambhal violence: पुलिस पर गोली चलने वाला हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली से गिरफ्तार, जानें कौन हैं वो

वक्फ सुधार अधिनियम
सद्गुरु डॉ. पिंगळे जी ने आगे बताया कि हम प्रदेश के सरकार से अपील करते हैं कि वह कुंभ मेला के पवित्र वातावरण को बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए तथा सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचानेवाले मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए । वक्फ सुधार अधिनियम के लिए स्थापित संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष हिन्दू पक्ष की भूमिका प्रस्तुत करनेवाले सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन राजहंस ने बताया कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के अनुसार वक्फ की भूमि पर कुंभमेले के आयोजन होने देना, मुस्लिम समुदाय की उदारता है, तो हम उनसे पूछना चाहते हैं कि ऐसी उदारता रामजन्मभूमि पर बाबर द्वारा किए अतिक्रमण के उपरान्त मुस्लिम समुदाय ने क्यों नहीं दिखाई?

यह भी पढ़ें- Sambhal violence: पुलिस पर गोली चलने वाला हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली से गिरफ्तार, जानें कौन हैं वो

15000 मंदिर इस्लामिक अतिक्रमित
आज भी काशी, मथुरा, संभल इत्यादि 15000 मंदिर इस्लामिक अतिक्रमित हैं। उनके संदर्भ में यह उदारता क्यों नहीं दिखाई ? कुंभ क्षेत्र को वक्फ की भूमि माननेवालों का कुंभ क्षेत्र में प्रवेश वर्जित करना चाहिए, ऐसी हम मांग करते हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.