Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में सोमवार (13 जनवरी) से महाकुंभ (Maha Kumbh) शुरू हो गया है। महाकुंभ के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुंभ में स्नान करने आए एक बाबा से जब एक यूट्यूबर (YouTuber) ने सवाल पूछा तो बाबा ने यूट्यूबर की चिमटे से पिटाई कर दी, पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
महाकुंभ में देशभर से साधु-संतों का जमावड़ा लगा है। आस्था और आध्यात्म के इस संगम को देखने और रिपोर्ट करने के लिए दुनियाभर से मीडिया भी पहुंचा है। इसके साथ ही महाकुंभ 2025 की भव्यता को कैमरे में कैद करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं।
सवाल तो पत्रकार ने इस बाबा से सही ही पूछा था-किस भगवान की पूजा करते है? इसमें क्या गलत है?
अरे यह बाबा नहीं है।
गेरुआ पहनने वाला हर कोई बाबा नहीं हो जाता है।
बहुत सारे अपराधी गेरुआ पहनकर बाबा बनकर बच रहे है मुझे तो उनमे से ही यह एक लग रहा है।
सुना आपने किस तरह से गाली दे रहा है।… pic.twitter.com/LM1kidIWb0— Deoki Nandan Mishra (@mishradeoki) January 13, 2025
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: तीन पंचायतों के बाद अब 11 गांवों के बदले नाम, पूरी सूची यहां देखें
यूट्यूबर की चिमटे से पिटाई
दरअसल, पिछले 9 सालों से एक हाथ उठाकर हठ योग करने वाले बाबा महाकाल गिरि से एक यूट्यूबर इंटरव्यू के लिए पहुंचा। तभी उसने ऐसा सवाल पूछा कि बाबा भड़क गए। गुस्साए बाबा ने यूट्यूबर के सवालों का चिमटे से जमकर जवाब दिया। यूट्यूबर अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आया और वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। महाकुंभ में बाबा की अद्भुत तपस्या को देखकर यूट्यूबर ने उनसे कई सवाल पूछे। जब उसे वे सवाल अजीब और निरर्थक लगे तो उसने यूट्यूबर की चिमटे से पिटाई कर दी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Delhi: सीएजी रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखने में देरी, दिल्ली सरकार को High Court की फटकार
सालों से एक हाथ उठा रहे हैं बाबा
महाकुंभ में सालों से एक हाथ उठा रहे महाकाल गिरी बाबा अपनी तपस्या के कारण श्रद्धालुओं और भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बाबा का दावा है कि वे अपनी तपस्या के जरिए धरती के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उनका शरीर अब लगभग निष्प्राण हो चुका है, लेकिन तपस्या में कोई कमी नहीं आई है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community