महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा ट्रक पलट जाने के कारण हुआ। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक जलगांव जिले के अभोदा, करहाल और रावेर गांव के रहनेवाले थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यवल गांव में एक मंदिर के पास 14 फरवरी की देर रात यह हादसा हुआ। हादसे में पपीते से भरा ट्रक पलट गया, जिसमें सवार 16 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर घायल भी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः देश का मौसम बिगाड़ने में दी थी टूलकिट को दिशा… अब हुआ ऐसा!
Maharashtra: 16 labourers dead after truck overturns in Jalgaon district, say police
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2021
ये खबर मराठी में भी पढ़ेंः जळगाव येथे ट्रक उलटून १६ मजुरांचा मृत्यू!
ऐसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा रात करीब एक बजे यवल रोड पर हुआ। पपीता से लदा ट्रक मोड़ पर ट्रन लेते वक्त निंयत्रण खो दिया और पलट गया, जिसमें 16 मजदूरों की जान चली गई। हादसे की रिपोर्ट मिलने के बाद जलगांव और यवल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को सीधा किया गया। उसके बाद मजदूरों के शवो को बाहर निकाला गया।
पीएम मोदी ने शोक जताया
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वे शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा है, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देनेवाला हादसा हुआ है। शोक संत्पत परिजों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
Join Our WhatsApp CommunityHeart-wrenching truck accident in Jalgaon, Maharashtra. Condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2021