Maharashtra: पुणे जिले के कडुस इलाके में स्थित दक्षिणा फाउंडेशन नामक संस्थान में 19 अप्रैल रात को 25 छात्र फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। इन सभी को रात में ही पुणे ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
550 छात्रों ने किया था भोजन
कडुस में दक्षिणा फाउंडेशन में जेईई और आईआईटी जैसी विभिन्न प्रतियोगी प्री-परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के छात्र आए हैं। 19 अप्रैल की रात के भोजन का मेन्यू आलू सब्जी चपाती और दाल चावल था। भोजन बनने के बाद रात को 550 विद्यार्थियों ने यहां भोजन किया था। इसके बाद देर रात इनमें से 25 छात्र उल्टी-दस्त से पीडि़त हो गए। इन सभी छात्रों को तुरंत ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच की हालत चिंताजनक है, जिन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
Lok Sabha Elections: मुख्यमंत्री योगी ने की मोदी की सराहना, प्रथम चरण के मतदान को लेकर किया यह दावा
जांच-पड़ताल शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही राजगुरुनगर पुलिस स्टेशन की टीम ने 20 अप्रैल को दक्षिणा फाउंडेशन में जाकर रात के भोजन का सैंपल लिया है और जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। मामले की छानबीन जारी है।