महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में हुए 7 बड़े सड़क हादसों में 45 लोगों की मौत हो गई है। सबसे बड़ा हादसा 1 जुलाई को तडके बुलढ़ाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा शहर में हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई। 2 जुलाई को बुलढाणा हादसे के सभी मृतकों का सामूहिक दाह संस्कार किया गया। इस हादसे के लिए जिम्मेदार बस ड्राइवर दानिश इस्माइल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
25 लोगों की मौत
1-बुलढाणा सड़क हादसे में नागपुर से पुणे जा रही विदर्भ ट्रैवेल्स की निजी बस में आग लगने से 25 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस घटना में आठ लोग बस का शीशा तोड़कर बाहर कूदकर निकले। इन सबका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस घटना में मृतकों के आश्रितों के परिजनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2-2 लाख रुपये, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 5-5 लाख रुपये और कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
आयशर टैम्पो और बस की टक्कर, चार लोगों की मौत
2-इस घटना के साथ ही बुलढाणा के मलकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर भी एक आयशर टैम्पो और बस की आमने-सामने टक्कर में एक गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनका मलकापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह बस सूरत से नागपुर जा रही थी। हादसे में आयशर के ड्राइवर और क्लीनर की भी मौके पर ही मौत हो गई।
3-इसी तरह समृद्धि हाईवे पर अहमदनगर जिले के कोपरगांव तहसील में शुक्रवार को हुए एक हादसे में क्रूजर जीप से गुजर रहे संतोष राठोड़, उनकी पत्नी और उनकी डेढ़ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं।
4- 30 जुलाई की शाम को सोलापुर के अक्कलकोट में एक क्रूजर और टैंकर की टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गए हैं। ये सभी देवदर्शन के बाद अपने गृहनगर कर्नाटक लौट रहे थे। घायलों को अक्कलकोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
5-नासिक के वाणी-सतापुड़ा हाईवे पर खोरीफट्या में 1 जुलाई की शाम को 6 बजे मारुति सुजुकी और क्रूजर के बीच हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज नासिक ग्रामीण अस्पताल में किया जा रहा है।
6- पुणे-सोलापुर हाईवे पर एक ट्रक दुर्घटना में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सड़क पर कीचड़ होने के कारण बस पलट गई और यह हादसा हो गया। गोंदिया में शनिवार को हुए एक हादसे में पिकअप वैन में सवार 40 महिला मजदूर घायल हो गई है। हादसा दावकी से कुक्कीमेटा मार्ग पर बोरगांव के पास हुआ। घायल महिलाओं का इलाज गोंदिया के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
7-धुले जिले के डोंडाई में शिंदखेड़ा रोड पर नायरा पेट्रोल पंप के पास 1 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे आयशर टैम्पो सड़क पर खड़ी कार से टकरा गया। इस घटना में रास्ते पर चल रही दो महिलाओं की मौत हो गई और एक डाकिया लक्ष्मण चौधरी घायल हो गया। डाकिया का इलाज धुले के जिला अस्पताल में हो रहा है।
Join Our WhatsApp Community