बीड जिले में वकील गुणरत्न सदावर्ते के विरुद्ध 17 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के बीड तहसील अध्यक्ष तथा वकील स्वप्निल गलधर ने मराठा आंदोलन के बारे में विवादित बयान देने का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच बीड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। बीड पुलिस ने वकील गुणरत्न सदावर्ते को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस समय गुणरत्न सदावर्ते सातारा पुलिस की कस्टडी में है। बीड पुलिस सातारा पुलिस की कस्टडी खत्म होने के बाद गुणरत्न सदावर्ते को कस्टडी में ले सकती है। इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
स्वप्रिल गलधर ने 17 अप्रैल को पत्रकारों को बताया कि गुणरत्न सदावर्ते ने एक संवाददाता सम्मेलन में मराठा आरक्षण के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। सदावर्ते ने कहा था कि मुगलाई पद्धति से मराठा आरक्षण नहीं मिलता है। महंगे वाहनों के साथ लोगों ने जमा कर 52 रैलियां कीं। मुख्यमंत्री को मुश्किल में लाने से आरक्षण नहीं मिलता। अंत में सुप्रीम कोर्ट ने एक एंटी-वायरस के साथ आरक्षण को रद्द कर दिया। इसके अलावा दिलीप पाटिल के फेसबुक पेज पर एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गुणरत्न सदावर्ते ने महापुरुषों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था।
ये भी पढ़ें – यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली पुलिस से झड़प, 17 फिलिस्तीनी घायल
बीड पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल गुरले के अनुसार समाज में तनाव पैदा करने और मराठा समुदाय की धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने, महापुरुषों का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है। इस मामले में गुणरत्न सदावर्ते को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी।
Join Our WhatsApp Community