Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अहमदनगर (Ahmednagar) जिले के नेवासा तहसील के वाकड़ी गांव में 9 अप्रैल (मंगलवार) शाम बायो गैस (bio gas) के गड्ढे में गिरी बिल्ली को बचाने पहुंचे छह लोगों में पांच की दम घुटने से मौत (Five died due to suffocation) हो गई। छठे बेहोश व्यक्ति को अहमदनगर जिला अस्पताल में भर्ती (Admitted to Ahmednagar District Hospital) कराया गया है।
मृतकों में चार पुरुष एक ही परिवार के हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। तहसील और पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले एक व्यक्ति गड्ढे में उतरा और छटपटाने लगा।
यह भी पढ़ें- Sri Lanka Navy: हिरासत में लिए गए 19 मछुआरे को श्रीलंका ने छोड़ा
एक अस्पताल में भर्ती
इसके बाद उसे बचाने के लिए एक के बाद एक छह लोग गड्ढे में उतरे। इनमें एक को किसी तरह गांव वालों ने निकाल लिया और उसे बेहोशी की हालत में अहमदनगर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसकी सूचना मिलते ही नेवासा तहसील के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। रात को अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें- Canada: कनाडा की इन्क्वायरी ने किया ट्रूडो का पर्दाफाश, भारतीय हस्तक्षेप के लेकर कही यह बात
पांच लोगों के शव बायो गैस के गड्ढे से निकाला
10 अप्रैल (बुधवार) सुबह यहां राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पांच लोगों के शव बायो गैस के गड्ढे से बाहर निकाले गए। मृतकों के नाम बबलू काले ( 28), अनिल काले (55), माणिक काले (65), संदीप काले (32), बाबासाहेब गायकवाड (40) हैं। विजय काले ( 35) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community