महाराष्ट्रः त्र्यंबकेश्वर के पास श्रद्धालुओं की बस पलटी, बुलढाणा के 13 लोग घायल

9 जनवरी की दोपहर दर्शन के लिए बुलढाणा से त्र्यंबकेश्वर जा रही श्रद्धालुओं की मिनी बस हादसाग्रस्त हो गई।

135

महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर के पास श्रद्धालुओं की एक मिनी बस पलट गई। प्रारंभिक सूचना मिली है कि 29 में से 13 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रह्मगिरी पहाड़ से लौटते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

त्र्यंबकेश्वर के पास हादसा
9 जनवरी की दोपहर दर्शन के लिए बुलढाणा से त्र्यंबकेश्वर जा रही श्रद्धालुओं की मिनी बस हादसाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने पर बस पलट गई। बस में कुल 29 यात्री सवार थे। इनमें से 13 घायल हो गए हैं। इनमें प्रेम सिंह फपल गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी श्रद्धालु बुलढाणा जिले के चंदोल गांव के रहने वाले हैं और घायलों को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संस्कृति होटल टूरिज्म सेंटर में ब्रह्मगिरी की ओर जाने वाली सड़क पर चढ़ाई से उतरते समय वाहन ने नियंत्रण खो दिया। बस सीधे नाले में पलटकर सामने पेड़ से जा टकराई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं। प्रारंभिक सूचना मिली है कि उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.