भांडुप के कस्तूरी कॉलेज में भीषण आग लग गई है।उसे बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
भांडूप में आग लगने के बाद इलाके में लोगों में अफरातफरी मच गई। नागरिकों में भय का माहौल है। आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ ही पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
भांडुप के श्री राम कॉलेज में भीषण आग लग गई है।उसे बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।#shriramcollege #fire #fireincident #news pic.twitter.com/ds5BfNCH1O
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) March 5, 2023
सांगली के महाकाली फैक्ट्री में भीषण आग
सांगली जिले के कवठे महाकाल स्थित महाकाली शुगर फैक्ट्री में 4 मार्च की आधी रात के करीब अचानक आग लग गई। फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का सही कारण अभी भी अज्ञात है। कवठे महाकाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस बीच, स्थानीय नेता हयूम सावनुरकर ने आग की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। आग ऐसे समय में लगी है, जब पूर्व मंत्री जयंतराव पाटील बंद पड़ी महाकाली फैक्ट्री को चालू करने का प्रयास कर रहे थे।
Join Our WhatsApp Communityसांगली जिले के कवठे महांकाल स्थित महाकाली शुगर फैक्ट्री में 4 मार्च की आधी रात के करीब अचानक आग लग गई। फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है।#sangli #fire #fireincident #sugarfactory #news #newsupdate #hindusthanpost pic.twitter.com/dBBtgihNTH
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) March 5, 2023