Maharashtra fire: छत्रपति संभाजी नगर में भीषण आग, 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

छत्रपति संभाजीनगर के सेंट्रल नाका इलाके में लगी आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।

95

Maharashtra fire: छत्रपति संभाजी नगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) के आजाद चौक (Azad Chowk) में भीषण आग (massive fire) लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 100 से ज्यादा फर्नीचर दुकानें जलकर खाक (100 furniture shops burnt to ashes) हो गईं।

इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। छत्रपति संभाजीनगर के सेंट्रल नाका इलाके में लगी आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। सेंट्रल नाका एक ऐसा बाजार है जहां फर्नीचर और वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बेचे जाते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: 20 मार्च को सभी कप्तानों की होगी बैठक, जानें क्या एजेंडा

इंस्पेक्टर दिलीप ने क्या कहा
इंस्पेक्टर दिलीप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फर्नीचर की दुकानों में भीषण आग लग गई। ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि आग बुझाने का काम जारी है। इंस्पेक्टर दिलीप ने बताया, “फर्नीचर की दुकानों में आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने का काम जारी है…”

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.