Maharashtra: आइसक्रीम कोन में मिली इंसान की उंगली, मामला दर्ज

मलाड की 27 साल की इस्मा आइसक्रीम कोन में मिली इस 2 सेमी लंबी उंगली से हैरान रह गईं और बोलीं कि वह अब कभी आइसक्रीम नहीं खाएंगी।

210

Maharashtra: मुंबई (Mumbai) के पश्चिमी उपनगर मलाड (Western Suburbs Malad) में एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप से ऑर्डर किए गए आइसक्रीम कोन (ice cream cone) के अंदर एक इंसान की उंगली (human finger) पाई गई। मलाड पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि ये उंगली आइसक्रीम कोन में कैसे आई और किसकी उंगली है।

मलाड की 27 साल की इस्मा आइसक्रीम कोन में मिली इस 2 सेमी लंबी उंगली से हैरान रह गईं और बोलीं कि वह अब कभी आइसक्रीम नहीं खाएंगी। मलाड वेस्ट में रहने वाले 27 वर्षीय ऑर्लेम ब्रेंडन सेराओ ने बुधवार को डिलीवरी ऐप ज़ेप्टो से एक आइसक्रीम कोन ऑर्डर किया।

यह भी पढ़ें- Water crisis in Delhi: दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने की आप सरकार पर तीखी टिप्पणी, जानें अदालत ने क्या कहा?

ज़ेप्टो एम्प पर शिकायत दर्ज
उसने स्वादिष्ट बटरस्कॉच कोन खाने के लिए खोला और जैसे ही उसने कोन मुंह में डाला तो उसकी जीभ को कुछ अलग सा महसूस हुआ, जब उसने कोन निकाला तो आइसक्रीम कोन के अंदर एक बेहद इंसानी उंगली देखकर चौंक गया इसके बाद उन्होंने आइसक्रीम को एक तरफ रख दिया और अपना चेहरा धोया, जिसके बाद उन्होंने ज़ेप्टो एम्प पर शिकायत दर्ज कराई और मलाड पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: 1563 छात्रों के रद्द होंगे ग्रेस मार्क्स, जानें कब दोबारा होगा एग्जाम

पुलिस का बयान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उंगली के 2 सेमी टुकड़े को फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जिस स्थान पर आइसक्रीम बनाई और पैक की जाती है, उसकी भी तलाश की जाएगी, हमने इस मामले को हमने गंभीरता से लिया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.