महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक पुलिस स्टेशन की टीम ने 28 अक्टूबर को सोलापुर (Solapur) जिले में स्थित एमआईडीसी (MIDC) इलाके में मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन (एमडी) ड्रग बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। कंपनी का नाम श्रीस्वामी समर्थ केमिकल्स (Sriswami Samarth Chemicals) है। मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार (arrested) भी किया गया है।
भारी मात्रा में ड्रग, केमिकल और कच्चा माल बरामद
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले सनी और अर्जुन पिवाल नामक आरोपितों को ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। इन दोनों से पूछताछ के बाद सोलापुर जिले में चल रहे ड्रग कंपनी की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर नासिक जिले की पुलिस ने श्री स्वामी समर्थ केमिकल्स नामक ड्रग कंपनी पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने साढ़े छह किलो एमडी ड्रग, 250 लीटर ड्रग बनाने का केमिकल और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया।
यह भी पढ़ें – Rozgar Mela: प्रधानमंत्री ने वितरित किए 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र
Join Our WhatsApp Community