Maharashtra: छत्रपति शिवाजी महाराज पर विवादित बयान देने वाले कोरटकर की जमानत खारिज, सरकारी वकील को है इस बात की आशंका

छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में विवादित बयान देने और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने के बाद प्रशांत कोरटकर फरार हो गए थे।

69

Maharashtra: छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक बयान देने और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने के मामले में प्रशांत कोरटकर की जमानत की याचिका 1 अप्रैल को कोल्हापुर जिला कोर्ट ने खारिज कर दी है। वे अब कोल्हापुर सेशन कोर्ट में कोरटकर की जमानत याचिका दाखिल करेंगे।

कोरटकर के फरार होने की आशंका
प्रशांत कोरटकर को कोल्हापुर जिला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक कस्टडी का आदेश दिया था। इसी वजह से आज कोरटकर के वकील ने जिला कोर्ट में जमानत याचिका पेश की थी। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने आशंका जताई कि कोरटकर फिर से फरार हो सकते हैं। हालांकि, कोरटकर के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त करना चाहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे और कहीं फरार नहीं होंगे। कोर्ट ने दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद कोरटकर की जमानत याचिका खारिज कर दी।

Free Trade Agreement: भारत, चिली सीईपीए के तहत मुक्त व्यापार समझौते पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी? जानिये

इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी
दरअसल, छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में विवादित बयान देने और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने के बाद प्रशांत कोरटकर फरार हो गए थे। उन्हें करीब एक माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया और इस समय न्यायिक कस्टडी में हैं। प्रशांत कोरटकर को सुरक्षा कारणों से कलंबा जेल की अंडा सेल में रखा गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.