महाराष्ट्र: सड़क हादसों में एक साल में हजारों लोगों की मौत, पुलिस ने जारी की रिपोर्ट

महाराष्ट्र में सड़क हादसों में 15 हजार से ज्यादा मौत दर्ज की गई है।

183
File Photo

jभारत में सड़क हादसों (Road Accidents) की वजह से रोजाना हजारों लोगों की मौत (Death) होती है। शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब किसी बड़े हादसे की खबर न आती हो। अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं जिनमें एक साथ दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन फिर भी बाइक दुर्घटना (Bike Accident) के मामले सबसे ज्यादा हैं। सड़क हादसों में सबसे ज्यादा बाइक सवारों की मौत होती है। इसके पीछे कई कारण हैं। देश भर में सड़क हादसों की खबरें हर राज्य से आती हैं। लेकिन सड़क हादसों के मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में ज्यादा हैं। ऐसा ही एक आंकड़ा सामने आया है जो डराने वाला है। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) द्वारा जारी किए गए आंकड़े काफी हैरान करने वाले और डराने वाले हैं। इन हादसों में हजारों परिवार तबाह हो गए।

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, साल 2022 में महाराष्ट्र में सड़क हादसों में 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। सड़क हादसों में मरने वालों में 57% बाइकर्स होते हैं और 21% पैदल यात्री हैं। जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक राज्य में सड़क हादसों में 4,922 लोगों की मौत हुई है। जबकि 6,845 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ी दुर्घटना, दो वाहनों की टक्कर में सात मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर में सात लोगों की मौत हो गई
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दच्छन इलाके में 24 मई की सुबह दो वाहनों की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.