महाराष्ट्रः महिला मर्डर मामले में तीन गिरफ्तार, इसलिए आरोपियों ने कर दी थी हत्या

10 फरवरी की रात को लीलावती के घर पर कुछ लोगों द्वारा उनसे बेरहमी से मारपीट की गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

159

 महाराष्ट्र के पालघर जिला स्थित बोईसर के शिवाजीनगर इलाके में वाट्सएप पर स्टेटस लगाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला का नाम लीलावती देवी प्रसाद (48) है।

जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की रात को लीलावती के घर पर कुछ लोगों द्वारा उनसे बेरहमी से मारपीट की गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

इस बात को लेकर हो गया था विवाद
बताया जा रहा है,कि मृतक महिला की बेटी का कुछ दिन पहले कॉलेज में उसके मोबाइल वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट किए गए एक मैसेज को लेकर विवाद हो गया था। उस स्टेटस को लेकर हुए झगड़े का असर उनके शिवाजीनगर स्थित नई बस्ती में उनके घर त पहुंच गयाऔर यह झगड़ा विवाद में बदल गया। इसके बाद एक ही परिवार के छह सदस्यों ने मिलकर इकबाल प्रसाद की बेटी और उसकी पत्नी लीलावती देवी की पिटाई कर दी।

उपचार के दौरान हो गई थी मौत
उपचार के दौरान लीलावती देवी की मौत हो गई जिसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और मृतक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक शरद सोरेलकर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.