प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रत्नागिरी जिले के दापोली में स्थित साई रिसोर्ट की खरीद मामले में मनी लॉड्रिंग के एंगल से महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब से 21 जून को लगातार 12 घंटे तक पूछताछ की है।
21 जून को ईडी ने सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक 12 घंटे तक पूछताछ के बाद अनिल परब को 22 जून को फिर से पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है। इससे अनिल परब की मुश्किलें बढ़ने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।
इस मामले में पूछताछ
जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री अनिल परब 21 जून को ईडी कार्यालय में रत्नागिरी जिले में स्थित दापोली में साई रिसोर्ट की खरीदी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस मामले में ईडी ने अनिल परब से तकरीबन 12 घंटे तक गहन पूछताछ की। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने अनिल परब को घर जाने की इजाजत दी है। ईडी ने अनिल परब को 22 जून को फिर से इस मामले की पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे अनिल परब की मुश्किलें बढ़ती नजर आने लगी हैं। कयास लगाया जा रहा है कि ईडी इस मामले में अनिल परब को बुधवार को गिरफ्तार कर सकती है।