पुणे जिले के लोनावाला के पास मुंबई-पुणे हाइवे पर पुलिस ने एक कार से चार करोड़ की नगदी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नगदी और आरोपितों को आयकर टीम को सौंप दिया है। इन दोनों से आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी से मिले शिवपाल, बड़ा सवाल- क्या भतीजे से है कोई मलाल?
मिली थी गुप्त जानकारी
पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने 30 मार्च को पत्रकारों को बताया कि 29 मार्च को हाइवे पर कार से हथियारों की तस्करी की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस टीम मुंबई-पुणे हाइवे पर निगरानी कर रही थी।
शक के आधार पर गिरफ्तारी
लोनावाला के पास एक संदिग्ध कार दिखने पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान चार करोड़ रुपये बरामद किए। पुणे ग्रामीण पुलिस ने मामले को अतिरिक्त जांच आयकर विभाग को सौंप दिया है। इस मामले में गिरफ्तार महेश नाना माने तथा विकास संभाजी घाडगे से गहन छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह रुपये सांगली जिले के किसी बुलियन ट्रेडर्स की ब्लैक मनी है, जो मुंबई से सांगली भेजी गई थी।