महाराष्ट्रः गुहागर में दो एसटी बसों में आमने-सामने की टक्कर, 25 – 30 यात्री घायल

महाराष्ट्र के गुहागर में दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 25 से 30 यात्री घायल हुए हैं।

131

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के गुहागर में दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 25 से 30 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में स्कूली छात्र भी शामिल हैं। चिपलून धोपावे बस और गुहागर डिपो बस एक मोड़ पर आमने-सामने टकरा गई। टक्कर में दोनों बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें आरजीपीपीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। गुहागर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य जारी है।

ऐसे हुआ हादसा
हादसा 12 सितंबर की सुबह गुहागर तालुका में हुआ। धोपावे-चिपलून बस और गुहागर डिपो बस विपरीत दिशा में आ रही थी। एक मोड़ पर दोनों चालकों ने बस से नियंत्रण खो दिया और बसें आपस में टकरा गईं। हादसा इतना भीषण था कि बसों के अगले हिस्सा का परखचे उड़ गईं। दोनों बसों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों बसों में सवार 25 से 30 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में स्कूली छात्र भी शामिल हैं।

कोंकण में बारिश जारी
रत्नागिरी जिले में आधी रात से बारिश तेज हो गई है। जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी है। कोकण के सिंधुदुर्ग जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश जारी है। जिले के वैभववाड़ी, कुडाल, सावंतवाड़ी, डोडामार्ग तालुका में लगातार बारिश हो रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.