महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के बैजापुर तहसील में मुंबई-नागपुर मार्ग पर शिवराई के पास 31जनवरी को तड़के 3 बजे बारातियों से भरा आयसर वाहन, एक ट्रक से टकरा गया। इस घटना में 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान कविता बाबासाहेब बडमारे (45), प्रज्ञा गौतम गायकवाड़ (17), दीपक वरहाले (8) व ललिता पवार (48 ) के रूप में हुई है। घायलों को नासिक, औरंगाबाद व बैजापुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार औरंगाबाद के शिवराय इलाके में नासिक से 30 जनवर को बारात गई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद बाराती आयसर वाहन से नासिक की ओर लौट रहे थे। तड़के तीन बजे शिवराय इलाके में आयसर वाहन ट्रक से टकरा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निमित गोयल, उपविभागीय अधिकारी कैलाश प्रजापति, पुलिस निरीक्षक सम्राट सिंह राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन वैजापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।