Maharashtra Wins PM Banner: महाराष्ट्र एनसीसी ने फिर जीता ‘प्रधानमंत्री बैनर’,लगातार तीसरे साल जीत के साथ लगाई हैट्रिक

महाराष्ट्र के एनसीसी निदेशालय को अपनी स्थापना के बाद से 20 बार प्रधानमंत्री का बैनर जीतने का अनूठा गौरव प्राप्त है। इसके अलावा 08 मौकों पर उपविजेता रहा है। पिछले शैक्षणिक वर्ष में भी महाराष्ट्र ने राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर गतिविधियों के व्यापक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

343

Maharashtra Wins PM Banner: राजधानी दिल्ली (Delhi) के कैंट में चल रहे गणतंत्र दिवस (Republic Day) एनसीसी कैंप (NCC Camp) में महाराष्ट्र (Maharashtra) ने लगातार तीसरे वर्ष ‘प्रधानमंत्री बैनर’ (PM Banner) जीतकर हैट्रिक बनाई। 122 कैडेटों वाले महाराष्ट्र निदेशालय दल ने ढेर सारी ट्रॉफियां और ख्याति, पदक जीतने के अलावा समग्र रूप से चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) और प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री का बैनर जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

पिछले तीन वर्षों से लगातार जीत
एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र के अपर महानिदेशक मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह खंडूरी ने कहा कि आरडीसी बैनर प्रतियोगिता को अब तक 20 बार और पिछले तीन वर्षों से लगातार जीतना एक शानदार उपलब्धि है। उन्होंने एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र की पूरी टीम को उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण के लिए बधाई देते हुए एनसीसी कैडेटों को उनके सभी प्रयासों में भरपूर समर्थन प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार को भी धन्यवाद दिया।

बिहार में NDA की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाई खुशियां

अब तक 20 बार जीता प्रधानमंत्री बैनर
महाराष्ट्र में एनसीसी के 07 समूह और 62 इकाइयां हैं, जो पूरे राज्य में फैले 549 कॉलेजों, 941 स्कूलों और 20 विश्वविद्यालयों को कवर करती हैं। महाराष्ट्र के एनसीसी निदेशालय को अपनी स्थापना के बाद से 20 बार प्रधानमंत्री का बैनर जीतने का अनूठा गौरव प्राप्त है। इसके अलावा 08 मौकों पर उपविजेता रहा है। पिछले शैक्षणिक वर्ष में भी महाराष्ट्र ने राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर गतिविधियों के व्यापक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रमों जैसे सामाजिक जागरुकता अभियानों में राज्य के ग्रामीण इलाकों में एनसीसी कैडेटों ने रचनात्मक भागीदारी की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.