Chhattisgarh: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एसआईटी ने हैदराबाद से की कार्रवाई

सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। आरोप है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार की भ्रष्टाचार की खबर बनाई थी, इसी बात से नाराज मुख्य आरोपि‍त सुरेश ने मुकेश की हत्या करवा दी।

52

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजापुर जिले (Bijapur District) के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड (Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case) का मुख्य आरोपि‍त सुरेश चंद्राकर (Accused Suresh Chandrakar) को एसआईटी (SIT) ने रविवार देर रात हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। मुख्य आरोपि‍त सुरेश पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उल्‍लेखनीय है कि इस मामले में दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपि‍त पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। आरोप है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार की भ्रष्टाचार की खबर बनाई थी, इसी बात से नाराज मुख्य आरोपि‍त सुरेश ने मुकेश की हत्या करवा दी। सुरेश ने अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में खाने के बहाने बुलाकर अपने भाई और सुपरवाइजर के हाथों पत्रकार मुकेश की हत्या करवा दी थी।

यह भी पढ़ें – Infiltration of Bangladeshis: बंगाल में सुरक्षा कड़ी, गंगासागर मेले में तैनात होंगी केंद्रीय खुफिया एजेंसियां ​​

मुख्य आरोपी सुरेश गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश चंद्राकर को पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी। इस दाैरान सूचना मिली कि वह हैदराबाद की तरफ भागा है। हैदराबाद से कुछ ही दूर पहले एक वाहन को पुलिस ने रोका, जिसमें सुरेश चंद्राकर की पत्नी और चालक मौजूद थे। इस वाहन को छोड़कर मुख्य आरोपि‍त सुरेश भाग चुका था। इसके बाद पत्नी से पूछताछ करते हुए पुलिस को सुरेश से जुड़े अहम सुराग मिले, जिसके बाद मुख्य आराेपि‍त सुरेश को भी पकड़ लिया गया।

मामले की जांच
पत्रकारों की आपत्ति के बाद हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के अधिकारियों को बदला जा सकता है। एसआईटी की जांच टीम में पहले से ही बीजापुर में पदस्थ कुछ अधिकारियों को शामिल किया गया है। पत्रकाराें के द्वारा पुलिस हेडक्वार्टर से अन्य अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गई थी, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। गृह मंत्री विजय शर्मा के अनुसार, मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

शव सेप्टिक टैंक में मिला
अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.