Gujarat: पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तटरक्षक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

टेकऑफ के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

86

गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर एयरपोर्ट (Porbandar Airport) पर कोस्ट गार्ड (Coast Guard) का एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान समाप्त हो गया है। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी ने बताया कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कोस्ट गार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर गुजरात के पोरबंदर में क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुआं निकलने लगा। इस घटना को लेकर तटरक्षक बल ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे और तीनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – Delhi Politics: दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर बरसे प्रधानमंत्री, जानें ‘आप-दा’ का क्यों हुआ जिक्र

हेलीकॉप्टर में आग लग गई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर पोरबंदर हेलीकॉप्टर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था और लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल तीन लोग सवार थे। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।

तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
टेकऑफ के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई बार हादसों का शिकार हो चुका है ध्रुव हेलीकॉप्टर
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में भारतीय तटरक्षक बल का ध्रुव हेलीकॉप्टर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया था। इससे पहले मार्च में भी नौसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर को अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.