गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में कई दिनों से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के बीच शनिवार (6 जुलाई) को सचिन इलाके में एक बहुमंजिला इमारत (Multi-Storey Building) ढह (Collapse) गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं, मलबे में 12 घंटे से ज्यादा समय से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत गिरने के तुरंत बाद एक महिला को बचा लिया गया, जबकि तीन अन्य के शव रात तक निकाल लिए गए। हादसा (Accident) शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। इमारत में रहने वाले कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और दमकल विभाग बचाव अभियान चला रहे हैं। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने पुष्टि की कि बचाव प्रयासों की शुरुआत में फंसे लोगों की आवाजें सुनी गईं।
#WATCH गुजरात: सूरत के सचिन इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/uzBg9hLZjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
यह भी पढ़ें – Landslide: नैनीताल में चार्लटन लॉज में फिर हुआ भूस्खलन, रामनगर के मोहान में पुल बह गया
2016-17 में बनी थी इमारत
समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इमारत के अंदर मौजूद 30 फ्लैटों में से चार से पांच में लोग रहते थे और बाकी खाली थे। कथित तौर पर, कई लोग काम पर थे और जो लोग सो रहे थे वे फंस गए। गौरतलब है कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था।
काफी जर्जर हो चुकी थी इमारत
अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था। इनमें से ज़्यादातर इसी इलाके में स्थित फैक्ट्रियों में रहते थे। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी और प्रशासन ने इसे खाली करने का नोटिस भी दिया था, लेकिन फिर भी लोग इसमें रह रहे थे। वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस और अन्य टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community