उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में शनिवार (31 अगस्त) सुबह एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग (Helicopter Landing) के दौरान दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। हेलीकाप्टर में कितने लोग थे? ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल, घटनास्थल पर बचाव कार्य (Rescue Operation) जारी है। वहीं मौके पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में उतरते वक्त क्षतिग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए सेना की ओर से दूसरा हेलीकॉप्टर भेजा गया था। उक्त हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को लेकर आसमान में उड़ गया। हालांकि, उसी वक्त हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसलिए पायलट ने दोबारा लैंडिंग का फैसला किया।
मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद
हालांकि, लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर की टो चेन टूट गई। परिणामस्वरूप, दूसरा हेलीकॉप्टर आकाश में चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं। फिलहाल, घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। वहीं मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है।
केदारनाथ धाम में MI 17 से छिटक कर गिरा क्रिस्टल हेलीकॉप्टर pic.twitter.com/4qgtjYEhIv
— Priya singh (@priyarajputlive) August 31, 2024
यह भी पढ़ें – RSS Meeting in Kerala: केरल में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
गौचर जा रहा था हेलीकॉप्टर
पर्यटन अधिकारी के अनुसार, एमआई-17 हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाया जा रहा था। सुबह करीब सात बजे एमआई-17 को क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से बांधकर गौचर के लिए रवाना किया गया। थोड़ी दूर जाने के बाद हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा। थारू कैंप के पास पहुंचते ही पायलट ने एमआई-17 को नीचे गिरा दिया।
मौके पर पहुंची बचाव टीम
बता दें कि केदारघाटी में नदी में गिरे इस हेलीकॉप्टर में कोई यात्री सवार नहीं था। हेलीकॉप्टर के गिरने की खबर मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। टीम ने आसपास के इलाकों की जांच की। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community