उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में बड़ा हादसा (Accident) हो गया है। दिल्ली (Delhi) से यात्रियों (Passengers) को लेकर आ रही एक बस फ्लाईओवर (Flyover) से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान प्रेम किशन पुत्र मातादीन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ के रूप में हुई है।
बस चालक को नींद लग जाने से बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गयी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार नें घायलों से मिलकर हाल जाना।
यह भी पढ़ें- Iran President Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
फ्लाईओवर के नीचे बलिया रोड पर जा गिरी बस
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह तकरीबन 4 बजे का बताया जा रहा है। दिल्ली से बरेली आ रही रोडवेज बस फतेहगंज पश्चिमी के फ्लाईओवर के समीप चालक को नींद की झपकी आ गयी। इससे बस अनियंत्रित हो गई। फ्लाईओवर के नीचे बलिया रोड पर जा गिरी। बस में 35 लोग सवार थे। एक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community