बिहार (Bihar) के बगहा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। गंडक नदी में बड़ा नाव हादसा (Boat Accident) हुआ है। प्रशासन (Administration) के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से नाव पर सवार करीब आधा दर्जन लोगों को बड़ी नाव के जरिए सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं इस घटना की सूचना एसडीआरएफ (SDRF) को भी दे दी गई है। इधर सूचना पर मौके पर पहुंची भितहा थाने की पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने अब आगे की कार्रवाई (Action) तेज कर दी है।
बताया जा रहा है कि नदी में आए उफान और तेज हवाओं के कारण यह नाव हादसा हुआ। लेकिन मोटर बोट चालक और स्थानीय गोताखोर देवदूत बनकर सभी को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे, हालांकि हादसे का शिकार हुई नाव नदी की तेज धारा में बह गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब नाव अचानक अनियंत्रित होकर बीच नदी में पलट गई।
यह भी पढ़ें – PM Modi: पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी लोगों के सुरक्षित बाहर निकलने की पुष्टि हुई है। डूबने वालों में एक महिला भी शामिल थी, जो सुरक्षित बाहर आ गई है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लोगों को निकालने का काम जारी है। वहीं डीएम दिनेश राय ने इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही जांच रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गंडक नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है, क्योंकि नेपाल में हुई बारिश के बाद नदी में 1.60 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खेती और मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए निजी नावों से प्रतिदिन कई नदी घाटों से गंडक दियारा तक आते-जाते हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community