कैमरून (Cameroon) में हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कैमरून में सवारियों को ले जा रही एक बस (Bus) की ट्रक (Truck) से आमने-सामने टक्कर हो गई। अचानक हुई इस टक्कर से भयानक आवाज हुई। इससे सभी यात्रियों (Passengers) की जान चली गई। बस के ट्रक से टकराने से उसमें सवार कम से कम 19 यात्रियों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। कई यात्री घायल भी हुए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
कैमरून सरकार ने 26 मई को यह जानकारी दी। परिवहन मंत्री ज्यां-अर्नेस्ट मैसेना नगले बिबे ने कहा कि यात्रियों को ले जा रही बस एसेका शहर जा रही थी। इस बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रक से जा टकराई। बिबेहे ने कहा कि हादसे में बस में सवार ज्यादातर यात्रियों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क में क्यों मर रहे हैं नामीबिया के चीते, कारण आया सामने
पुलिस ने आगे की जांच शुरू की
उन्होंने बताया कि दुर्घटना दौला-एदिया मार्ग पर एक पुलिस चौकी के पास हुई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे के लिए बस चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community