चीन (China) के दक्षिण-पश्चिमी शहर जिगोंग (Zigong) में बुधवार (17 जुलाई) को एक बड़ा हादसा (Major Accident) हुआ। जिसमें एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में भीषण आग (Huge Fire) लग गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत (Death) हो गई है। चीनी मीडिया के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे के बाद 14 मंजिला इमारत में आग लग गई।
दमकल विभाग और बचावकर्मियों की टीम लोगों को निकालने में लगी हुई है। बचावकर्मियों की यह टीम सुबह 3 बजे तक लोगों को बचाने की कोशिश करती रही। स्थानीय अग्निशमन एवं बचाव मुख्यालय ने बताया कि शहर के हाईटेक जोन में स्थित 14 मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना बुधवार शाम करीब छह बजे मिली और घटनास्थल पर काफी घना धुआं था।
यह भी पढ़ें – IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीजापुर में IED ब्लास्ट; दो जवानों के हुतात्मा होने की खबर
A MASSIVE fire in China leaves 8 dead and many trapped in a Zigong shopping mall.
More confirmation of Hanke’s School Boy’s Theory of History: It’s just one damn thing after another.pic.twitter.com/7OCuGbnNKZ
— Steve Hanke (@steve_hanke) July 17, 2024
मॉल में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही 300 आपातकालीन कर्मचारियों और दर्जनों दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आपातकालीन कर्मचारियों ने बचाव अभियान चलाया और करीब 30 लोगों को इमारत से निकाला गया। चीन के मॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है।
मई तक आग लगने से 947 लोगों की मौत
चीन में आग लगने के खतरे और अन्य मौतें बहुत आम हैं, 20 मई तक आग लगने से 947 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले साल से 19 प्रतिशत अधिक है। नेशनल फायर एंड रेस्क्यू एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता का कहना है कि होटल और रेस्तराँ जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की घटनाओं में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसका कारण आमतौर पर दोषपूर्ण विद्युत या गैस लाइनों और लापरवाही को माना जाता है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community