राजधानी की दिल्ली ये बड़ी खबर है दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। बारिश की वजह से एक मकान भी धह गया है। दो लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है, जिसमें 4 साल की बच्ची और एक बूजुर्ग की मौत हुई है। मकान को मलवे से अभी 11 लोग निकाले गए हैं। यह हादसा बीती रात हुआ है जानकारी के मुताबिक मकान काफी पुराना था, जो बारिश की वजह से ज्यादा कमजोर हो गया और अचानक से हड़बरा कर गिर गया।
यह हादसा दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में शाम करीब 7:30 बजे के आस-पास हुआ। अचानक से यहां एक मकान की छत ढह गई जिसके बाद वहां मौजूद लोग इस मलबे की जद में आ गए। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है और दमकल की पांच गाड़ियां वहां पहुंच चुकी हैं ताकि मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।
इस मकान में एक परिवार रहता था और नीचे कुछ ऑफिस चलते रहते थे। कल रात से अभी सुबह तक लगातार रेसक्यूऑपरेशन चल रहा है। मलवे को हटाने का कार्य अभी भी जारी है, क्योंकि मलवे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे रहने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – इंदौर में मदरसे के एक मौलाना पर नाबालिग लड़की का आरोप
दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके की यह घटना है जहां पर एक पुराना जरजर मकान था। लगातार पिछले तीन दिनों से दिल्ली NCR में बारिश हो रही है। अभी तक आशंका यहीं जताई जा रही है कि बारिश की वजह से क्योंकि वह बहुत पुराना मकान था जो कमजोर हो गया इसलिए हड़बरा कर गिर गया। राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। रेसक्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है।
Join Our WhatsApp Community