Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, बांध में नाव डूबी; 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

शिवपुरी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर होली खेलने जा रहे श्रद्धालुओं की नाव बांध में डूब गई। घटना शाम के समय घटी।

91
File Photo

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुर (Shivpur) में एक बेहद दुखद घटना घटी है। श्रद्धालुओं (Devotees) से भरी एक नाव के बांध में डूब जाने से सात लोगों की दुखद मौत (Death) हो गई। मृतकों में 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। इस दुर्घटना में आठ लोगों को बचा लिया गया। ये सभी श्रद्धालु शिवपुरी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में होली खेलने जा रहे थे। घटनास्थल पर बचाव कार्य (Rescue Operation) युद्ध स्तर पर चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवपुरी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर होली खेलने जा रहे श्रद्धालुओं की नाव बांध में डूब गई। घटना शाम के समय घटी। यह दुर्घटना शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माता टीला बांध पर हुई। श्रद्धालुओं से भरी एक नाव बांध के बीच से गुजरते समय डूब गई। नाव डूबने से उसमें सवार सभी लोग बांध में गिर गए। कई लोग बांध में डूब गये क्योंकि वे तैर नहीं सकते थे। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नाव में सवार आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें – MNS Mumbai President: राज ठाकरे जल्द ही मनसे के पहले मुंबई अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे!

घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी
इस दुर्घटना में मरने वाले सभी श्रद्धालु राजावन गांव के हैं। इस गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब पांच बजे दर्शन करने और होली खेलने के लिए बांध के एक टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। अचानक, बांध के बीच से गुजरते समय नाव पलट गई और डूब गई। पुलिस, एनडीआरएफ टीमों और स्थानीय नागरिकों की मदद से घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। नाव पर सवार कई अन्य लोग लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।

त्रासदी से क्षेत्र में शोक फैल गया
दुर्घटना में बाल-बाल बचे नाविक प्रदीप लोधी ने दुर्घटना की भयावहता को बयां किया। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि नाव में पानी भर गया था।’ सबसे पहले नाव में एक महिला को पीछे के डिब्बे में पानी भरते हुए देखा गया। “कुछ ही समय में नाव में तेजी से पानी भरने लगा और वह डूब गई।” इस त्रासदी से क्षेत्र में शोक फैल गया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ जमा हो गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.