UP News: सुल्तानपुर में बड़ा हादसा, एक मकान की दीवार गिरी; मुख्यमंत्री ने हादसे का लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। चांदा इलाके में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई।

451

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जनपद सुलतानपुर (Sultanpur) में दीवार गिरने से हुए हादसे (Accident) का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल (Hospital) पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों (Officials) को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य (Relief Work) में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – Supreme Court: पुल ढहने पर सर्वोच्च न्यायालय सख्त, बिहार और केंद्र सरकार से मांगा जवाब

उल्लेखनीय है कि चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव के बड़ा केवटान बस्ती में रविवार देर रात शिव शंकर निषाद के कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई। वहां सो रही दो बच्चियां व दो युवती मलबे में दब गई। गांव वालों की मदद से मिटटी हटाकर दबे लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बच्ची दर्पण (10) और राधिका (08) को मृत घोषित कर दिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.