बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) में एक बड़े हादसे (Accident) की खबर है। यहां एक निर्माणाधीन पुल (Bridge Under Construction) का स्लैब (Slab) गिरने से 30 मजदूर (Laborers) फंस गए हैं। मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने का काम जारी है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य (Relief and Rescue Work) जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस पुल का निर्माण भारत माला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Project) के तहत किया जा रहा है। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है।
इस घटना में कई मजदूरों के दबे होने की खबर है। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसकी जानकारी खुद डीएम कौशल कुमार ने दी है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बचाव दल भी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। कुछ मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें – Arvind Kejriwal Arrest: मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश होंगे केजरीवाल, ED दफ्तर पहुंची डॉक्टरों की टीम
#UPDATE | Supaul, Bihar: One died and nine injured as a portion of an under-construction bridge collapsed near Maricha between Bheja-Bakaur: Supaul DM Kaushal Kumar https://t.co/DhsS9ZCCws
— ANI (@ANI) March 22, 2024
बकौर और मधुबनी जिले के बीच बन रहा पुल
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह पुल सुपौल के बकौर और मधुबनी जिले के बीच बन रहा है। सुबह सात बजे अचानक पुल के पिलर संख्या 50, 51 और 52 के गार्डर ध्वस्त हो गये।
भारत का सबसे बड़ा पुल!
इसे भारत का सबसे बड़ा पुल बताया जा रहा है। इसे 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था। बचाव कार्य अभी भी जारी है। मजदूरों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community