Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में हुआ बड़ा हादसा, फैक्ट्री में लगी भीषण आग; 6 लोगों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हैंड ग्लव्स बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में 6 लोगों की आग में जलने से मौत हो गई।

557

छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) के वालुज इंडस्ट्रियल एस्टेट (Waluj Industrial Estate) में आधी रात को भीषण हादसा (Horrific Accident) हो गया। हैंड ग्लव्स (Hand Gloves) बनाने वाली सनशाइन एंटरप्राइज कंपनी (Sunshine Enterprise Company) में भीषण आग (Fire) लग गई और कंपनी के 6 कर्मचारियों (Employees) की आग में जलकर मौत (Death) हो गई। हादसा शनिवार 30 दिसंबर देर रात को हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के चार कर्मचारी बाहर आए और हमारे गांव की जान बचाई। अभी तक यह समझ नहीं आ पाया है कि आग किस वजह से लगी। सनशाइन एंटरप्राइज कंपनी वालुज इंडस्ट्रियल एस्टेट में हैंड ग्लव्स की निर्माता है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya: मोदी आए तो खुल गए मीरा के भाग्य, यह स्वीकृति पत्र लेकर घर पहुंचे अधिकारी

4 मजदूरों ने खुद अपनी जान बचाई
हादसे के कारण 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूरों ने खुद ही अपनी जान बचाई। सनशाइन एंटरप्राइजेज सी 216 हैंड ग्लव्स बनाती है। कंपनी 20 से 25 कर्मचारियों को रोजगार देती है।

आग लगने के दौरान फैक्ट्री में 10-15 कर्मचारी सो रहे थे
हादसे में मरने वाले मजदूरों के नाम हैं। भल्ला शेख, कौसर शेख, इकबाल शेख, मगरूफ शेख और मिर्जापुर के दो अन्य लोग शामिल हैं। घटना शनिवार देर रात 2.15 बजे की है। पुलिस के अनुसार, जब टीम मौके पर पहुंची तो फैक्ट्री में आग लगी हुई थी। इस समय स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में 6 लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी अंदर गए और 6 शवों को बाहर निकाला। वहीं, बताया गया कि जब कंपनी में आग लगी तो 10-15 कर्मचारी अंदर सो रहे थे। 4 लोगों की जान तो बच गई, लेकिन 6 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.