दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस नीचे गिरी; 20 लोग घायल

गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एयरबस रेस्टोरेंट के पास बृहस्पतिवार को रोडवेज बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई।

395

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर गुरुवार (14 सितंबर) को भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हो गया। गाजियाबाद (Ghaziabad) में हवा-हवाई रेस्टोरेंट के सामने बस (Bus) फ्लाईओवर (Flyover) से नीचे गिर गई। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस मेरठ (Meerut) से दिल्ली (Delhi) की ओर आ रही थी। इसी दौरान ड्राइवर (Driver) ने बस से नियंत्रण (Control) खो दिया और बस हाईवे से नीचे जा गिरी।

हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बस ग्रिल तोड़कर एक्सप्रेस-वे से कई फीट नीचे जा गिरी। हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को दो अस्पतालो में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Ponzi Scam: करोड़ों रुपये के घोटाले में फंसे अभिनेता गोविंदा, EOW जल्द करेगी पूछताछ

जानकारी के अनुसार, मेरठ डिपो की रोडवेज बस मेरठ से दिल्ली के आनंद विहार जा रही थी। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा और बस का संतुलन बिगड़ गया और बस ग्रिल तोड़ते हुए 25 फीट नीचे जा गिरी। राहत और बचाव कार्य जारी है, घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

बस हादसे में 20 लोग घायल
इस हादसे में 18 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

पुलिस ने शुरू कर दी हादसे की जांच
दुर्घटनास्थल पर यूपी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। फिलहाल यहां बचाव कार्य जारी है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

देखें यह वीडियो- Hindi Diwas हिंदी भाषा का महत्व, शक्ति का विश्लेषण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.