Uttarakhand: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, मलबे में फंसे कई श्रद्धालु; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर रविवार सुबह भूस्खलन के कारण पहाड़ों से गिरे मलबे और पत्थरों के नीचे कई श्रद्धालु दब गए।

170
Photo : Social Media

उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग जिले (Rudraprayag District) में केदारनाथ यात्रा मार्ग (Kedarnath Yatra Route) पर रविवार (21 जुलाई) सुबह बड़ा हादसा (Accident) हो गया। चीरबासा के पास पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों (Pilgrims) की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य तीर्थयात्री घायल (Pilgrims Injured) हो गए हैं। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन के नंदन सिंह रजवार ने हादसे की जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि, रुद्रप्रयाग से केदारनाथ जाते समय पैदल मार्ग पर अचानक पहाड़ी दरक गई और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिर गए, जिससे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- World Heritage: PM Modi आज विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का करेंगे उद्घाटन, भारत पहली बार कर रहा है बैठक की मेजबानी

राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार ने आज बताया कि आपदा नियंत्रण कक्ष को साढ़े सात बजे सूचना मिली कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने से कुछ तीर्थयात्री मलबे में दबे होने की सूचना है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम समेत यात्रा मार्ग पर तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।

सर्च ऑपरेशन जारी
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 08 घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, 03 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस को सौंप दिया। वहीं, घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.