Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, पंढरपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में पलटी

आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर तीर्थयात्रियों को पंढरपुर ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। मुंबई से पुणे जा रही एक निजी बस सोमवार रात पनवेल के पास भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई।

168

आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi) के मौके पर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे (Mumbai-Pune Expressway) पर दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत (Death) की खबर है। वहीं, 45 लोग घायल (Injured) बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 44 लोग बस से आषाढ़ी एकादशी के लिए पंढरपुर (Pandharpur) जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बस (Bus) की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई। इस हादसे के बाद बस और ट्रैक्टर दोनों ही अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

नवी मुंबई के डीसीपी पंकज दहाने ने बताया कि सभी घायलों को पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रद्धालुओं से भरी बस डोंबिवली के केल्ज़ार गांव से पंढरपुर जा रही थी।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: डोडा जिले में सेना पर आतंकी हमला, देश के सपूत जवान वीरगति को प्राप्त

पांच लोगों की गई जान
हादसे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने कहा, ”ये लोग आषाढ़ी एकादशी के मौके पर एक निजी बस से पंढरपुर जा रहे थे। बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई। 42 लोग घायल हो गए और उन्होंने 3 अन्य को एमजीएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, डॉक्टरों ने 5 की मौत की पुष्टि की है।”

इस दुर्घटना के कारण मुंबई एक्सप्रेस-वे के मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों का यातायात अवरुद्ध हो गया। क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया और तीन घंटे बाद लेन पर यातायात बहाल हुआ।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.