Jharkhand: जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, CID ​​ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार

डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश कर सीआईडी ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपितों में पांच आईआरबी के जवान है।

90

जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक (JSSC-CGL Paper Leak) 2024 मामले में झारखंड (Jharkhand) सीआईडी (CID) की टीम ने बड़ी कार्रवाई (Arrested) करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीजीपी अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta) के आदेश कर सीआईडी ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपितों में पांच आईआरबी के जवान है। इनमें कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार, अभिलाष कुमार शामिल है। इसके अलावा एक असम रायफल का जवान राम निवास राय और एक होमगार्ड जवान निवास कुमार राय के अलावा एक अन्य व्यक्ति कविराज शामिल है। अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है। मामले का अनुसंधान जारी है।

यह भी पढ़ें – Banking Rules: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बैंक के नियम, अभी जान लें

प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी
सीआईडी के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य की ओर से अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है, जिससे आमजन में सीजीएल प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी।

21 सितम्बर और 22 सितम्बर को राज्य के सभी जिलो में परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी। सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.