Bangladeshi Arrested: CAA लागू होते ही महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई, नवी मुंबई में 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, शाहबाज गांव में अवैध तरीके से कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर सोमवार को पुलिस ने शाहबाज के एक आवासीय परिसर में छापा मार कर आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

213

नवी मुंबई (Navi Mumbai) के बेलापुर इलाके के शाहबाज गांव (Shahbaz Village) में एक फ्लैट में छापा (Raid) मार कर पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Nationals) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये सभी बगैर वैध दस्तावेज के पिछले चार साल से यहां रह रहे थे। मामले की छानबीन जारी है।

पुलिस के अनुसार, शाहबाज गांव में अवैध तरीके से कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर सोमवार को पुलिस ने शाहबाज के एक आवासीय परिसर में छापा मार कर आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष हैं, जिनकी उम्र 20 से 40 साल के बीच है। इन सभी के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Haryana Politics: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी भूचाल! मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

नागरिकता संशोधन कानून लागू
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सोमवार (11 मार्च) को देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया था। इसके लागू होते ही पुलिस ने नवी मुंबई से आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।

8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है। नवी मुंबई पुलिस की मानव तस्करी विरोधी सेल ने सोमवार सुबह बेलापुर इलाके के शाहबाज गांव में एक आवासीय परिसर के एक फ्लैट पर छापा मारा और 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.