1 दिसंबर 2020 से कई सरकारी नियमों में बदलाव लाए गए हैं। आम आदमी से जुड़े इन नियमों के बारे में आपको भी जानना जरुरी है। इन नियमों में हुआ बदलावः
अब 24 घंटे आरटीजीएस सुविधा
बैंकों के पैसों के लेन-देन से जुड़ा नियम बदल गया है। अब 24 घंटे आरटीजीएस सुविधा उपलब्ध रहेगी। पहले ये सुविधा सिर्फ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक ही उपलब्ध कराई जाती थी। यानी एक दिसंबर से आरटीजीएस के माध्यम से 24 घंटे मनी ट्रांसफर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः शीतल आमटे का अंतिम ‘कैनवास’
एलपीजी के बढ़े दाम
1 दिसंबर से देश भर में रसोई गैस के दाम बढ़ गए हैं। अब 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 56 रुपए तक महंगा हो गया है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बदलाव किया जाता है।
प्रीमियम में बदलाव संभव
बीमाधारक 5 साल के बाद प्रीमियम की रकम को 50 फीसदी तक कम कर सकते हैं। यानी वे आधी किस्त के साथ भी पॉलिसी जारी रख सकेंगे।
चलाई गईं नई ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर से नई ट्रेनें शुरू की हैं। कोरोना के खतरे के मद्देनजर रेलवे कई नई स्पेशल ट्रेने चला रहा है। अब 1 दिसंबर से कुछ सामान्य ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल भी शामिल हैं।