Dibrugarh Express Derailed: गोंडा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

131

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में गुरुवार (18 जुलाई) को रेल हादसा (Railway Accident) हो गया। चंडीगढ़ (Chandigarh) से डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के डिब्बे (Coaches) पटरी (Track) से उतर गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच की हालत काफी खराब हो गई है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है।

ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग दहशत में चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे विभाग घटना के कारणों की जांच में जुट गया है।

यह भी पढ़ें – Railway New Timetable: अगस्त से मध्य रेलवे का नया शेड्यूल, दादर से रवाना होंगी 10 लोकल ट्रेनें

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और रेलवे अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

यात्रियों में भय का माहौल
गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार दोपहर जब ट्रेन गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक तेज आवाज से यात्री परेशान हो गए। अचानक ट्रेन हिलने लगी। इसके बाद ट्रेन पटरी से उतरने लगी। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।

राहत और बचाव कार्य शुरू
झिलाही स्टेशन के पास हुए हादसे की सूचना रेलवे विभाग को दी गई। ट्रेन पटरी से उतरने के बाद पलट गई। इस दौरान एसी बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना तत्काल रेलवे प्रशासन को दी गई। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.