ओडिशा (Odisha) में रविवार (30 मार्च) को एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) टल गया। यहां कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express) के 11 डिब्बे पटरी (Track) से उतर गए। यह हादसा ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के खुर्दा डिवीजन (Khurda Division) में हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और कोई यात्री घायल (Injured) नहीं हुआ।
हादसा ओडिशा के केदारपाड़ा में हुआ है, जहां बेंगलुरु असम कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है। करीब एक घंटे से रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित हैं। वहीं हादसे से यात्रियों में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई।
12551 SMVT Bengaluru – Kamakhya AC Express derailed 11 bogi approx at Manguli near Cuttack/KUR DIV/ECOR…!!!😔😔😔 @RailNf @EasternRailway @RailMinIndia pic.twitter.com/jCyUE6nqz4
— Manihari Association(मनिहारी) (@itsManihari) March 30, 2025
यह भी पढ़ें – Akhilesh Yadav: गौशाला में ‘दुर्गंध’? अखिलेश यादव का इत्र प्रेम!
मिली जानकारी के अनुसार, कटक स्टेशन से निकलने के बाद कामाख्या एक्सप्रेस मंगोली स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गई हैं। खुर्दा डीआरएम, ईस्ट कोस्ट रेलवे मैनेजर मौके पर पहुंचे है।
रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
– भुवनेश्वर हेल्पलाइन – 8455885999
– कटक हेल्पलाइन 7205149591
– भद्रक हेल्पलाइन – 9437443469
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community