Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत; कई घायल

सीएम योगी ने इस घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की है। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि हादसा हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव के पास हुआ।

43
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) से बड़ी खबर आई है। यहां आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे (Agra-Aligarh National Highway) पर दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। यहां यात्रियों (Passengers) से भरी एक कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट (Overturned) गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाकी 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कार में दो परिवारों के आठ सदस्य सवार थे। हादसा इतना खतरनाक था कि कार पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इन दोनों परिवारों की एक-एक महिला और एक परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: भाजपा जल्द चुनेगी विधायक दल का नेता, श्रीनगर में होगी बैठक

कार नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई
सीएम योगी ने इस घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की है। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि हादसा हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव के पास हुआ। पूरा परिवार बुलंदशहर से दर्शन कर आगरा के कमला नगर लौट रहा था। इस दौरान कार तेज गति से चल रही थी, जिससे चालक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चार सदस्यों की मौत हो गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.