गुजरात (Gujarat) के खेड़ा जिले (Kheda District) से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। यहां एक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत (Death) की जानकारी मिली है। इसके अलावा कई लोग घायल (Injured) हो गए। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे (Ahmedabad-Vadodara Expressway) की एक बस सड़क किनारे लगी रेलिंग (Guardrail) तोड़ते हुए 25 फीट नीचे सड़क किनारे जा गिरी।
इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Magh Mela 2024: माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का सैलाब
आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी: एसपी
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि बस अहमदाबाद से पुणे जा रही थी, जिसमें करीब 23 यात्री सवार थे। इस दौरान हाइवे पर एक सीमेंट टैंकर अचानक बाईं ओर मुड़ गया और बस से टकरा गया। इस वजह से बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल हैं। टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायलों को अस्पताल में भर्ता कराया गया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community