ओडिशा में बड़ी ट्रेन दुर्घटना, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर; कई यात्री घायल

मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के स्लीपर के 3 कोच को छोड़कर बाकी सभी डिब्बे पटरी से उतर गए।

188

ओडिशा (Odisha) में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ है। यहां बालासोर (Balasore) के बहनागा स्टेशन (Behnaga Station) के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandal Express) और मालगाड़ी (Goods Train) की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों (Passengers) को ले जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। सूत्रों के मुताबिक, हादसे में अब तक 132 लोग घायल हुए हैं और 10 के मारे जाने की खबर है। हालांकि, रेलवे की ओर से अभी तक कोई डेटा जारी नहीं किया गया है। घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। एसआरसी ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबर: 0678 2262286 जारी किया है।

18 डिब्बे पटरी से उतरे
जानकारी मिली है कि इन बोगियों में बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग जुट गए हैं। यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन तक चलती है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।

इमरजेंसी कंट्रोल नंबर जारी
हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के मालगाड़ी से हुई टक्कर में अब तक 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। हादसे से जुड़ी जानकारी लेने के लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। 033-26382217,89720739325, 9332392339, 8249591559, 7978418322 और 9903370746 पर संपर्क किया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.