मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सुसाइड ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित अजय वाघमारे को लोनावाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुणे जिले के आटपाटी इलाके का मूल निवासी है। पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार अजय वाघमारे 2 अक्टूबर को दोपहर में मुंबई जाते समय पुणे के लोनावाला में स्थित एक ढाबे पर भोजन करने के लिए रुका था। ढाबे वाले ने उससे 10 रुपये की पानी की बोतल का 15 रुपये वसूलना चाहा। इसी को लेकर होटल मालिक और आरोपित के बीच विवाद हो गया था। उसी समय आरोपित ने मुख्यमंत्री को सुसाइड ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी थी। इस धमकी की सूचना तत्काल खुफिया विभाग ने गृहविभाग को दी थी। इसके बाद गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश पुलिस महानिदेशक को दिया था। साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत महसूस किया है।
मुख्यमंत्री ने दी थी ये प्रतिक्रिया
हालांकि धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं धमकियों से नहीं डरता। जब मुख्यमंत्री नहीं था, तब भी मुझे कई बार धमकियां मिलीं। मुझे सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा था कि इन धमकियों पर ध्यान मत दो। पुलिस इस मामले में काम कर रही है। महाराष्ट्र का गृह विभाग सक्षम गृहमंत्री के हाथों में है, चिंता की कोई बात नहीं है।