अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Ahmedabad Crime Branch) ने शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर हमले की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। दरअसल, पुलिस (Police) को हाल ही में एक पैनिक मेल (Mail) मिला था, जिसमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
आपको बता दें, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम वही स्टेडियम है जहां क्रिकेट वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैचों का आयोजन हुआ है। 14 अक्टूबर को यहां भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा।
स्टेडियम में विस्फोट
अधिकारी ने बताया कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उसे गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। अधिक जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर एक ईमेल भेजा था जिसमें दावा किया गया था कि स्टेडियम में विस्फोट होगा।
यह भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने ‘केटीबी भारत हैं हम’ एनीमेशन शृंखला को किया लॉन्च
फोन से मेल भेजा
आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल राजकोट के बाहरी इलाके में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि उस शख्स ने अपने फोन से मेल भेजा था। हालांकि, इस मेल में उसका नाम नहीं था।
शहर में जबरदस्त सुरक्षा
इससे पहले अहमदाबाद पुलिस ने कहा था कि 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community