मुंबई के कुर्ला स्थित आरे स्टॉल के सामने अनधिकृत बांग्लादेशी फेरीवालों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विचार करते हुए महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने अनधिकृत बांग्लादेशी फेरीवालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
शिविर में मिलीं 689 शिकायतें
कुर्ला (पश्चिम) एल वार्ड में पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर स्त्री शक्ति साधन शिविर कार्यक्रम में 29 मई को 689 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 130 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
नाम बाल आश्रय और खेल धर्मांतरण का, मिशनरी के डर्टी मिशन का ऐसा हुआ खुलासा
सरकार की योजनाओं से कराया गया अवगत
इस अवसर पर महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। साथ ही बैंक एवं महिला आर्थिक विकास निगम तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। इस शिविर में महिलाओं को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।