जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत किए जाने के बाद मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इसका स्वागत किया है। 18 जुलाई सुबह उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई। विपक्ष के नेता के रूप में मैं आपका दिल से स्वागत करता हूं और मैं आपको अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।”
ये भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ के दुग्धाभिषेक पर की थी टिप्पणी, अब लटक रही है कार्रवाई की तलवार
धनखड़ का इस्तीफा मंजूर
उल्लेखनीय है कि एनडीए की ओर से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 16 जुलाई रात पश्चिम बंगाल के निवर्तमान राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया। उसके बाद धनखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा था। 17 जुलाई देर शाम राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया गया है। उनकी जगह मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।