मनसुख हिरेन मौत मामले में मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे की मुश्किलें एक के बाद एक बढ़ती जा रही हैं। एनआईए द्वारा 13 मार्च की रात की गई गिरफ्तारी के बाद विपक्ष का आक्रमण और तेज हो गया है। इसके साथ ही इस मामले में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के चार सदस्य भी एनआई के रडार पर हैं। ये सभी वाझे की टीम के सदस्य हैं। फिलहाल एनआईए की तीन टीम ठाणे पहुंची है। इस मामले में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इस बीच विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने जल्द से जल्द सचिन वाझे के निलंबन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जो पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किया जा चुका है, उसे सेवा में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से उसे जल्द से जल्द निलंबित करने की मांग की है।
पुलिस आयुक्त और गृह मंत्री को हटाने की मांग
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद मुबंई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और गृह मंत्री अनिल देशमुख को हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि मुबंई पुलिस आयुक्त वाझे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें इसका हिसाब देना होगा। सोमैया ने कहा कि इस मामले में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है। वे सब एक-एक कर अब बाहर आएंगे।
सचिन वाझेंना अटक. महाराष्ट्राचे गृहमंत्री अनिल देशमुख आणि मुंबई पोलीस आयुक्त परमवीर सिंग यांची हकालपट्टी झालीच पाहिजे @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/ecn1heP53q
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) March 13, 2021
ये भी पढ़ेंः जानें क्यों दायर हुई कुरान की उन आयतों को हटाने की याचिका?
नार्को टेस्ट कराने की मांग
भाजपा विधायक राम कदम ने वाझे के नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर वाझे के नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की। राम कदम ने कहा कि अगर इस मामले में कोई छिपाने वाली बात नहीं है तो वाझे के नार्को टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि वाझे के नार्को टेस्ट कराए जाने पर सरकार के कई बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के नाम सामने आएंगे। इसी डर से तमाम सबूतों के बावजूद सरकार पत्रकार परिषद लेकर वाझे को बचाने की कोशिश कर रही है।
आखिरकार सचिन वाजे को #NIA ने गिरफ्तार कर ही दिया, क्या अब सचिन वाजे को बचाने का कुकर्म करने वाली #Shivsena की सरकार देश की माफी मांगते हुए सचिन वाजे की #Narco टेस्ट करेगी ? हमारी मांग है सचिन वाजेकी नार्को टेस्ट की जाय। ताकि पत्ता चले महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी? pic.twitter.com/HO4qWaC0sT
— Ram Kadam (@ramkadam) March 14, 2021
बजट सत्र में विपक्ष ने अपनाया था आक्रामक रुख
बता दें कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने मनसुख हिरेन मौत मामले में लगातार सचिन वाझे की गिरफ्तारी की मांग की थी। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सेवा में रहने पर वाझे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने मामले की जांच एनआईए से भी कराने की मांग की थी। विपक्ष की दोनों मांगें पूरी होने से अब उसका मनोबल बढ़ गया है।
ये है मामला
बता दें कि 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया के पास से एक स्कॉर्पियो कार में बड़े पैमाने पर जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी लिखा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। उसके कुछ दिन बाद इस कार के तथाकथित मालिक मनसुख हिरने का शव मुंब्रा की खाड़ी से बरामद किया गया था। उनकी पत्नी विमला हिरेन और अन्य संबंधियों ने इस मामले में एपीआई सचिन वाझे को शामिल होेने का आरोप लगाया था। उसके बाद विपक्ष ने बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे को आक्रामक ढंग से उठाया था और मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की थी।